Showing posts with label diary. Show all posts
Showing posts with label diary. Show all posts

Tuesday, March 9, 2010

जब में सूड़ (prepration of land forsowing)काटने गई

अप्रेल ३,1967
उस दिन खेत में सूड़ ( झाड़ इत्यादि) काटन...
अप्रेल ३ उस दिन खेत में सूड़ ( झाड़ इत्यादि) काटने नोइवाले खेत में गये। खेत में इतने झाड़ झंखाड़ थे कि घुसना मुश्किल था, पर खेत साफ करना जरूरी था सिर पर मंदासा बांधा और सूड़ काटने जुट गई झाड़ों को कसोले से काटते हुए जेली से इक्कट्ठा करती गई, थोड़ी देर में मेर दादा वहाँ आ गये देख कर बड़े खुश हुए कहा कि मेरी बेटी ने यक जवान की तरह काम किया है। जिसकी काम करने की नियत हो वह क्या नहीं कर सकता.
xoxo