मैक्रेम तार का सुंदर पर्स
सामग्री: दो अलग-अलग रंग के मैक्रेम तार के गोले, क्रोशिया-१३ नम्बर का, जिप, दोसूती सूई.
संकेत चिन्ह: चे- चेन ,चेनें, स्लि स्टि- स्लिप स्टिच,, ट्रे- ट्रेब्ल, ड क्रो- डब्बल क्रोशिया.
विधि: किसी भी रंग की तार लेकर क्रोशिये से ११ चे बनाएं, हुक से तीसरी चे में एक ड क्रो बनाएं. इस प्प्रकर हर चे में १-१ ड क्रो बनाएं कुल १० ड क्रो बना कर 1 चे बनाकर मोडें. पहले ड क्रो की चे छोड़ कर हर अगली चे में १-१ ड क्रो बनाएं. इस प्रकार १०-१० ड क्रो की कुल २२ लाइनें बनाएं. यह पर्स का आधार बन गया. अब चित्र में देख कर आधार के चारों और गोलाई से कुल ४५-५० ड क्रो बनाएं. अब पर्स एक ही तरफ से बनेगी. हर लाइन स्लि स्टि से बंद कर के उस पर अगली लाइन शुरू होगी. इसके बाद इस प्रकार बुनें.
पहली लाइन इस प्रकार बुनें: पहली
लाइन उसी रंग से तीन चे बनाएं ड क्रो में १ ट्रे 2 चे तथा २ ट्रे का क्लस्टर बनाएं, फिर १ चे बनाएं 3 ड क्रो को छोड़ कर 2 ट्रे 2 चे तथा २ ट्रे का क्लस्टर बनाएं पूरी लाइन इस प्रकार बना कर लाइन बंद कर दें.
दूसरी लाइन इस प्रकार बुनें: दूसरे रंग
से ३ चे बनाएं आधार वाली ड क्रो की तीन छोड़ी हुई चे की बीच की चे में 2 ट्रे 2 चे तथा २ ट्रे का क्लस्टर बना कर अगली बीच की चे में भी एक क्लस्टर बनाएँ. स्लि स्टि से बंद कर दें.
तीसरी लाइन इस प्रकार: उसी रंग से दूसरी की तरह सभी लाइनें ऐसे ही
बनेगी कुल ९ लेने बनालें. ऊपर हर चे पर १-१ ड क्रो बनाएँ इस प्रकार दो लाइनों का बार्डर बना कर बंद करे, तार में से दो धागे निकाल कर सूई से जिप लगादें.
नोट: यह पर्स आप धागे अथवा ऊन से भी बना सकती हैं. इसके बीच में टैटरोन की लाइनिंग देने से कदा हो जायेगा चित्र १ की स्शायता से यह आसानी से बनाया जा सकता है. चित्र २ में तैयार पर्स दिखाया गया है.
सामग्री: दो अलग-अलग रंग के मैक्रेम तार के गोले, क्रोशिया-१३ नम्बर का, जिप, दोसूती सूई.
संकेत चिन्ह: चे- चेन ,चेनें, स्लि स्टि- स्लिप स्टिच,, ट्रे- ट्रेब्ल, ड क्रो- डब्बल क्रोशिया.
विधि: किसी भी रंग की तार लेकर क्रोशिये से ११ चे बनाएं, हुक से तीसरी चे में एक ड क्रो बनाएं. इस प्प्रकर हर चे में १-१ ड क्रो बनाएं कुल १० ड क्रो बना कर 1 चे बनाकर मोडें. पहले ड क्रो की चे छोड़ कर हर अगली चे में १-१ ड क्रो बनाएं. इस प्रकार १०-१० ड क्रो की कुल २२ लाइनें बनाएं. यह पर्स का आधार बन गया. अब चित्र में देख कर आधार के चारों और गोलाई से कुल ४५-५० ड क्रो बनाएं. अब पर्स एक ही तरफ से बनेगी. हर लाइन स्लि स्टि से बंद कर के उस पर अगली लाइन शुरू होगी. इसके बाद इस प्रकार बुनें.
पहली लाइन इस प्रकार बुनें: पहली
लाइन उसी रंग से तीन चे बनाएं ड क्रो में १ ट्रे 2 चे तथा २ ट्रे का क्लस्टर बनाएं, फिर १ चे बनाएं 3 ड क्रो को छोड़ कर 2 ट्रे 2 चे तथा २ ट्रे का क्लस्टर बनाएं पूरी लाइन इस प्रकार बना कर लाइन बंद कर दें.
दूसरी लाइन इस प्रकार बुनें: दूसरे रंग
से ३ चे बनाएं आधार वाली ड क्रो की तीन छोड़ी हुई चे की बीच की चे में 2 ट्रे 2 चे तथा २ ट्रे का क्लस्टर बना कर अगली बीच की चे में भी एक क्लस्टर बनाएँ. स्लि स्टि से बंद कर दें.
तीसरी लाइन इस प्रकार: उसी रंग से दूसरी की तरह सभी लाइनें ऐसे ही
बनेगी कुल ९ लेने बनालें. ऊपर हर चे पर १-१ ड क्रो बनाएँ इस प्रकार दो लाइनों का बार्डर बना कर बंद करे, तार में से दो धागे निकाल कर सूई से जिप लगादें.
नोट: यह पर्स आप धागे अथवा ऊन से भी बना सकती हैं. इसके बीच में टैटरोन की लाइनिंग देने से कदा हो जायेगा चित्र १ की स्शायता से यह आसानी से बनाया जा सकता है. चित्र २ में तैयार पर्स दिखाया गया है.
No comments:
Post a Comment