वन पिस स्वेटर
सामग्री: 400 ग्राम ग्रे रंग ki ऊन, ४ व् ६ न की सलाइयाँ , केबले सलाई, दोसूती सुई.
ध्यान दें: एस स्वेटर का अगला पिछला हिस्सा इकट्ठा बनाया गया है. गले तथा मुद्दे की पट्टियाँ साथ-साथ ही निकाली गई हैं.
विधि: ६ न की सलाई में ८८ फं डाल कर १ फं उ, १ फं सी की बुनाई में ८ से मी लम्बा बार्डर बुन जाने के बाद सीधी सलाई बदल कर नमूना डालें. नमूने की पैनल १८ फं की है.जिसमें साइडों की धारियां २-२फ़ं की केबल हैं. बीच की जंजिरा केबल ८ फं की है. अगले हिस्से में १६-१६ फं साइडों में तथा २० फं बीच में रखे गए हैं १८-१८ फं की पैनल है.
पैनल का नमूना: साइडों की केबल के लिए १ फं केबल सलाई पार उतार कर अगला पहले बुने. फिर केबल सलाई वाला फं बुनें .*बीच में ४ फं वाली केबल, २फ़ं केबल सलाई पर उतार कर आगे कर के अगले २फ़ं पहले बुन कर केबल सलाई वाले फं बाद में बुनते हुए बनाएं. ऐसे तीन मोड़ देंने के बाद बीच की ज़ंजीर के लिए २ फं केबल सलाई पर उतार कर पीछे कर के रक्खें अगले २ फं बुन कर केबल वाले फं बुनें फिर २ फं उतार कर आगे करें तथा अगले २ फं पहले बुन कर बाद में केबल सलाई के फं बुनें अगली सीधी सलाई में पुरे फं सीधे बुनें इससे अगली सलाई में जंजीरें के ८ फं में से पहले २ फं को केबल सलाई पार उतार कर आगे करें अगले २ फं बुनें फिर केबल सलाई के फं बुनें. अगले २ फं को उतार पीछे करें फिर २ फं बुन कर केबल सलाई वाले फं बुन लें.* आगे इसी तरह चिन्ह* से * तक दोहराएँ. (उ सलाई में केबल वाले फं उ तथा बाकि पैनल के सभी फं सीधे बुनाई में बुने जायेंगे सीधी तरफ पूरी पैनल के फं सीधे ही बुने जायेंगे) मुद्दे तक पूरी लम्बाई होने पर ४८फ़ं ( आधे से ४ फं ज्यादा ) पर एक तरफ का मुद्दा तथा गला घटाएं.
५ फं मुद्दे के घटा कर बाकी ४३ फं पैनल डालते हुए बुनें. उ सलाई में ४ फं सी गले की पट्टी के लिए बुनें बाकी फं पहले की तरह बुनें तथा अंत में मुद्दे की पट्टी के लिए ४ फं सी बुनें अगली सी सलाई में ५ फं सीधे बुन कर २ फं का १ फं बना ले गले की पट्टी से पहले भी २ फं का 1 फ़ं कर लें. अब मुद्दे के बाकि फं पट्टी के ५ फं छोड़ कर २ फं का १ फं बनाते हुए हर सीधी सलाई में घटा लें. इसी प्रकार गले की घटाई भी हर तीसरी स में १-१ फं घटाते हुए कर लें. ध्यान रखें दोनों तरफ पट्टियों के ५-५ फं , जिनमें किनारों के ४-४ फं दोनों तरफ सीधे बुने जायेंगे तथा १-१ फं सी सलाई में सी तथा उ सलाई में उ बुना जायेगा. पूरी लम्बाई कर के फं दूसरी सलाई पर उतार कर रख दें दूसरी तरफ से ४४फ़ं उठायें तथा ४ फं गले की पट्टी के ऊपर से उठा लें. उसी तरह गला मुद्दा घटा कर पूरी लम्बाई कर के दूसरी तरफ के फं भी सलाई में डाल लें. अब गले तथा मुद्दे की पट्टी उसी तरह बनाएँ, पैनल न बनाएँ एक तरफ के फं बुन कर २० फं उसी सलाई में और डाल लें फिर दूसरी तरफ के मुद्दे के फं भी बुन लें. २० फं की पिछले गले की पट्टी को अगले गले की पट्टी के ४-४ फं मिला कर दोनों तरफ के मुद्दे के फं भी बुन लें. २० फं की पिछले गले की पट्टी को अगले गले की पट्टी के ४-४ फं मिला क्र दोनोएँ तरफ सीधी बुनाई बनाते हुए उसी चौड़ाई में बनालें. पिछले हिस्से की मुद्दे की पट्टियाँ बनाते रहें. फिर मुद्दे घटाने तक बनाने के बाद उसी प्रकार फं दोनों तरफ बढ़ा लें. आगे के हिस्से जितना लम्बा होने पर बार्डर बना कर साइडों सी दें लीजिये स्वेटर तैयार है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment